बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 20 जून। लगातार विवादों में चल रही निर्माता निर्देशक ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष को लेकर सोमवार को विश्व हिन्दू परिषद के द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक को निर्माता के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की बात कहने के साथ ही झंकार चौक में निर्माता का पुतला भी फूंका गया।
मामले के बारे में विश्व हिन्दू परिषद के सदस्यों ने बताया कि परम आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जीवन पर एक फिल्म बनाई गई है, यह फिल्म प्रारंभ से ही विवादित रही है।
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम और अन्य महान योद्धाओं को वास्तविकता से परे बहुत ही अलग स्वरूप में दिखाया गया है। ऐसे शब्दों का संकलन करके डॉयलाग बनाया गया है, जो किसी भी प्रकार से धार्मिक आस्था को पोषित नहीं करती है। इस तरह के फिल्म से केवल और केवल आने वाली पीढ़ी को अपने धर्म और देवी-देवताओं के बारे में सही व वास्तविक जानकारी नहीं मिल पायेगी और उनके मनौमस्तिष्क में एवं हिन्दू सनातन धर्म के प्रति गलत अवधारणा ही बनेगी तथा इस तरह के फिल्म निर्माण होने से हिन्दू सनातन धर्म लगातार आहत हो रही है।
इस तरह के फिल्म से हम सब हिन्दुओं की धार्मिक भावनायें आहत हो रही है। फिल्म निर्माण एवं फिल्मांकन से हमारे गौरवशाली महान ग्रंथ रामायण और उनके पवित्र चरित्र का भी अपमान हो रहा है।
नगर पुलिस अधीक्षक से निवेदन है कि हिन्दू सनातन धर्म को आहत करने वाली उक्त फिल्म आदिपुरुष के निर्माता व निर्देशक के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाए। ज्ञापन सौंपने के बाद विश्व हिन्दू परिषद के द्वारा निर्माता ओम राउत का पुतला भी दहन किया गया।


