बस्तर
बस्तर गोंचा महापर्व: तुपकी की सलामी के साथ गुंडिचा मंदिर पहुंचे भगवान जगन्नाथ
20-Jun-2023 9:39 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 20 जून। बस्तर गोंचा महापर्व में आज श्रीगोंचा रथयात्रा पूजा विधान के साथ भगवान जगन्नाथ, माता सुभद्रा एवं बलभद्र स्वामी के विग्रहों को रथारूढ़ कर रथ परिक्रमा मार्ग से होते हुए गुंडिचा मंदिर सिरहासार भवन में स्थापित किया गया।
बस्तर गोंचा पर्व में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व माता सुभद्रा श्रीमंदिर से विश्व भ्रमण के लिए निकलने पर उनके सम्मान में तुपकी की सलामी देने की परंपरा का निर्वहन किया जाता है।
भगवान जगन्नाथ 9 दिनों तक गुंडिचा मंडप में विराजेंगे, जहाँ भक्तों को दर्शन देंगे। इस दौरान गुंडिचा मंडप में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान होंगे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


