बस्तर

बाफना ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों से की चर्चा, समस्याएं जानी
06-Jun-2023 6:14 PM
बाफना ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों से की चर्चा, समस्याएं जानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 6 जून। भाजपा के पूर्व विधायक संतोष बाफना लगातार अपने संपर्क और संवाद कार्यक्रम के तहत् जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों का निरंतर दौरा कर रहे हैं और ग्रामीणों एवं भाजपा के वरिष्ठ व नए ऊर्जावान साथियों से मुलाकात का दौर जारी रखे हुए हैं।

इसी तारतम्य में सोमवार को नानगुर मण्डल के ग्राम नियानार, बड़ेमुरमा, नानगुर सहित पुसपाल में बाफना ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों से विभिन्न विषयों पर चर्चा की और उनकी समस्याओं को जाना।

इस अवसर पर केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी गई। और अपने स्तर पर बाफना ने समस्याओं के निराकरण को लेकर पहल करने का आश्वासन भी उपस्थित ग्रामीणों को दिया। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणजन पूर्व विधायक बाफना को अपने बीच हमेशा की तरह सहज रूप में पाकर काफी खुश नजर आए। जिसके बाद बाफना ने ग्रामीणों से उनका हाल चाल जाना। इसके पश्चात् भाजपा जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष महेन्द्र सेठिया की माताजी एवं नानगुर मण्डल के पूर्व अध्यक्ष शिवलाल सेठिया के निवास पहुंचकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और परिवार के बाकी सदस्यों से भी उनका कुशलक्षेम जाना।

 ग्राम बड़ेमुरमा में बैठक के दौरान पूर्व विधायक बाफना ने कमलकुमारी सेठिया को नानगुर मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष नियुक्त होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी।

इस दौरान  नानगुर मण्डल अध्यक्ष सतीश सेठिया, महामंत्री निलाम्बर सेठिया, मुरली सेठिया, मनोहर सेठिया, डमरूधर भारती, श्याम चौधरी, संतोष त्रिपाठी, रूपेश जैन, घेनवा राम, प्रहलाद, हरि मण्डावी, विजय बघेल, पवन देवांगन, अशोक पुजारी, बनसिंह बघेल, गुरूबंधु भारती, लक्ष्मीनारायण सेठिया, राजेश सेठिया, चुम्मन सेठिया, मीना सेठिया, फुलकुमार सेठिया, गौमती सेठिया, नीला सेठिया, श्यामबती सेठिया, वैष्णवी सेठिया, खेमबती सेठिया, प्रतिमा सेठिया, सुखदेव, बलदेव, सदा, सन्यासी, रामदास कश्यप, रमेश, मायाराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट