बस्तर

मुक्तिमोर्चा का जनचौपाल
16-May-2023 4:06 PM
मुक्तिमोर्चा का जनचौपाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 16 मई।
बस्तर की ग्रामीण क्षेत्र में गांव-गांव ग्रामीण जन की समस्यायों को सुनने और समाधान हेतु संयुक्त संघर्ष का आगाज ले मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस जे के नेता नवनीत चांद के नेतृत्व में जगदलपुर ग्रामीण ब्लॉक क्षेत्र के सरगीपाल ग्राम पहुंचे, वहाँ जनचौपाल लगाकर जनता से विभिन्न विषयों पर खुली चर्चा हुई। ग्रामीणों ने भी वहां अपनी सुविधा समस्याओं को सामने रखा। रामू कश्यप/चेतन/पीतम नाग/रेनू बघेल/ओम मरकाम/डेनिश राज ने जानकारी तेरे बताया कि इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण  स्वस्फूर्त एकत्रित हुए।

जनचौपाल में नवनीत चांद ने कहा कि ग्रामीण अपने वास्तविक विकास मौलिक अधिकारों से आज भी वंचित हैं और वे भाजपा और कांग्रेस की सरकारों के शोषण से त्रस्त है। जरूरत इस बात को लेकर है कि अब जागरूकता से उठ खड़े हो जाये और कुम्भकर्णी नींद में सोने वालों को जगाया जाए। उन्होंने कहा कि मुक्ति मोर्चा जनता कांग्रेस सदैव आप ग्रामीण आदिवासियों के साथ हैं।
 


अन्य पोस्ट