बस्तर

मेकाज में धूमधाम से मनाया अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस
13-May-2023 2:58 PM
मेकाज में धूमधाम से मनाया अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 13 मई।
 मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में शुक्रवार को यहां कार्यरत स्टाफ नर्सेस द्वारा नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरिंस नाइटिगेल व दी लेडी विद दी लैंप का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया।

इस संबंध में स्टाफ नर्स ने बताया कि हर साल 12 मई के दिन अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है। अंतरराष्ट्रीय नर्स डे दुनिया भर की नर्सेज को समाज में उनके खास योगदान देने के लिए मनाया जाता है। इस दिन दुनिया की सबसे मशहूर नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्मदिन भी होता है, 12 मई को फेलोरिंस नाइटिंगेल का जन्म हुआ था, जो कि आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक थीं, यही एक वजह है कि इनके जन्मदिवस के अवसर पर इस दिन को मनाने का निर्णय लिया गया। जनवरी 1974 में इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्स द्वारा अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाने की घोषणा की गई।

नर्सेस डे के उपलक्ष्य में डॉ. सुरेश ठाकुर, डॉ. प्रदीप पांडे, डॉ. कमलेश ध्रुव, डॉ. टी महेश, डॉ. हेमंत शर्मा के अलावा काफी संख्या में स्टाफ नर्स व डॉक्टर मौजूद थे।


अन्य पोस्ट