बस्तर

शादी का झांसा दे रेप, 2 गिरफ्तार
12-May-2023 10:48 PM
शादी का झांसा दे रेप, 2 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जगदलपुर, 12 मई ।
नगरनार पुलिस ने शादी का झांसा देकर शहर की युवतियों से शारीरिक शोषण करने के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बताया जा रहा है आरोपियों ने युवतियों को पहले तो प्रेम जाल फंसाया फिर शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया। मामले में दो पीडि़त युवतियों ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया तो पुलिस ने फौरन एक्शन लेते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि नगरनार थाने में दो अलग-अलग पीडि़ताओ ने रिपोर्ट लिखवाया कि आरोपी सुशील कुमार बघेल और उमेश पटेल ने प्रेम जाल में फंसाकर फिर शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया है जिसके बाद दोनों आरोपियों के विरुद्ध अलग-अलग 376 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए नगरनार टीआई जयप्रकाश गुप्ता ने तत्काल एक टीम बनाकर एक आरोपी युवक को ग्राम तुरेंनार तो दूसरे को ग्राम सेमरा से पकड़ा।

पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों द्वारा इन पीडि़ताओ के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण बलात्कार करना स्वीकार किया. इसके बाद दोनों आरोपी युवकों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें रिमांड में जेल भेज दिया गया।


अन्य पोस्ट