बस्तर

युवक ने फांसी लगाई, गांव वालों ने शव दफनाने से किया मना
12-May-2023 10:40 PM
युवक ने फांसी लगाई, गांव वालों ने शव दफनाने से किया मना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 12 मई।
परपा थाना क्षेत्र के ग्राम ऐरॉकोट पांडूपारा में रहने वाले युवक 24 दिन पहले घर से अचानक लापता हो गया था, लेकिन घटना के 24 घंटे के बाद युवक का शव घर से आधा किमी दूर जंगल में फांसी में लटके देखा गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए शव का पीएम करने के बाद गांव ले जाने की बात आई, जहां मृतक के पिता विशेष समुदाय के अनुसार उसे दफनाना चाह रहा था, लेकिन गांव वालों ने इसका पुरजोर विरोध शुरू कर दिया है, जहां अबतक शव को मेकाज में ही रखा गया है।

जानकारी के मुताबिक पांडूपारा में रहने वाला चैतू राम कश्यप का छोटा बेटा सेमलाल कश्यप 23 वर्ष जो मजदूरी का काम करता था, वही वर्ष भर पहले ही उसका विवाह भी कराया गया था, 10 मई को काम से लौटने के बाद सेमलाल बिना किसी को कुछ बताए घर से चला गया, शाम तक नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन करना शुरू कर दिया है, लेकिन 24 घंटे के बाद 11 मई की दोपहर को घर से आधा किमी दूर एक पेड़ में सेमलाल का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ देखा गया, जिसकी जानकारी परिजनों को दिया गया।

परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। शव का शुक्रवार की सुबह पीएम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया, लेकिन युवक का शव गांव पहुंचने से पहले ही गांव के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया, जिसका कारण मृतक के पिता द्वारा अपने रीति रिवाज के हिसाब से ना करते हुए विशेष समुदाय के हिसाब से करने की बात कही, शव दफनाने नहीं देने की बात का पता चलने के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है, लेकिन पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को समझाने के बाद भी वो अपने जिद पर अड़े हुए हैं, जिसके चलते पुलिस टीम मौके पर तैनात कर दिया है, वहीं पुलिस का कहना है की गांव वालों के साथ ही मृतक के परिजन को भी समझाया जा रहा है, फिलहाल मृतक के शव को मेकाज में सुरक्षित रखवा दिया गया है।


अन्य पोस्ट