बस्तर

प्रशिक्षु डीएसपी से मारपीट करने वाले डॉक्टर को मिली जमानत
10-May-2023 11:13 PM
प्रशिक्षु डीएसपी से मारपीट करने वाले डॉक्टर को मिली जमानत

पुलिस से बचने भाग रहा था शहर से, ओडिशा से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 10 मई। 
शहर के मारेंगा के पास 2 दिन पहले मेकाज के डॉक्टरों के द्वारा प्रशिक्षु डीएसपी के साथ मारपीट किए जाने का मामला काफी तूल पकड़ता जा रहा है।

 इसी तारतम्य में मारपीट करने वाले डॉ. पारस गुप्ता भागने की फिराक में था, जिसके बाद ओडिशा से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जमानत मिल गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि डॉ. पारस गुप्ता के द्वारा अपने करीब 30 से अधिक मेडिकल कॉलेज डिमरापाल के इंटर्न से लेकर छात्रों को लेकर 2 दिन पहले 8 मई को पुलिस पेट्रोलिंग में निकले प्रशिक्षु डीएसपी विशाल गर्ग के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी से विवाद करने के उपरांत उनके साथ मारपीट किया, जिसके बाद पुलिस ने इन डॉक्टरों के खिलाफ धारा 506, 353, 332, 186, 294, 323, 147  के तहत मामला दर्ज किया है, वहीं घटना के बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

 मामले में आरोपी डॉ. पारस गुप्ता पुलिस डर के चलते फरार हो रहा था, जिसे पुलिस ने ओडिशा से गिरफ्तार कर लिया है, और उसे न्यायिक हिरासत में लेते हुए न्यायालय में पेश कर दिया है, जहां आज न्यायालय से जमानत मिल गई, वहीं पुलिस इस मामले में जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।


अन्य पोस्ट