बस्तर

जनसमस्याओं का समय सीमा के भीतर करें निराकरण
05-May-2023 8:43 PM
जनसमस्याओं का समय सीमा  के भीतर करें निराकरण

कलेक्टर ने अफसरों को दिए निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 5 मई।
नवपदस्थ कलेक्टर विजय दयाराम के ने शुक्रवार 5 मई को जिलास्तरीय अधिकारियों की प्रथम बैठक में जनसमस्याओं का निराकरण समय सीमा के भीतर तथा गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने के निर्देष दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  प्रकाष सर्वे, अपर कलेक्टर  हरेष मंडावी सहित जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

जिला कार्यालय के प्रेरणा कक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर  विजय दयाराम के ने सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को मुख्यालय छोडऩे की पूर्वानुमति अनिवार्य रुप से प्राप्त करने के निर्देष देते हुए कहा कि संज्ञान में लाए बिना मुख्यालय छोडने वाले अधिकारियों के प्रति उचित अनुषासनात्मक कार्यवाही सुनिष्चित की जाएगी। उन्होंने विकास कार्यों का नियमित तौर पर निरीक्षण करने के निर्देष भी अधिकारियों को दिए।


अन्य पोस्ट