बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 5 मई। जिले के भानपुरी थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम एक ट्रैक्टर के पलट जाने से उसमें सवार 3 लोग घायल हो गए, वहीं उसकी चपेट में आने से 2 मासूम बच्चों की मौत हो गई, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव को पीएम के लिए भानपुरी भेजा गया।
भानपुरी थाना प्रभारी किशोर केवट ने बताया कि गुरुवार शाम 5 बजे ग्राम कावडग़ांव के सुखरु कोर्राम अपने खेत में ट्रैक्टर से जुताई का काम करा रहा था, जुताई वाले ट्रैक्टर में एक ही परिवार के सदस्य अपने ट्रैक्टर में सवार होकर खेत में हल जोतने का काम कर रहे थे। खेत में जोताई का काम खत्म हो गया और सभी ट्रैक्टर में वापस अपने घर की ओर लौट रहे थे।
इसी दौरान खेत के भीतर ही वाहन चलते-चलते अनियंत्रित हो गया और पलट गया, जिसमें कुलु कश्यप (6), कंवल कोर्राम (7), राधे कोर्राम (8), हरि कोर्राम (20), हरजुन कोर्राम (25) सभी निवासी कांवडग़ांव उसी ट्रैक्टर में बैठे थे, जो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे कुलु और कंवल ट्रैक्टर में दब गए, जिससे दोनों की मौत हो गई, वहीं अन्य ट्रैक्टर में सवार लोग ट्रैक्टर की चपेट में आ गए, वाहन चालक सहित अन्य 2 लोग पलटने के दौरान ट्रैक्टर से कूदने की कोशिश किए जिसकी वजह से उन्हें चोटें आई, लेकिन दो मासूम ट्रैक्टर में दबने की वजह से गंभीर रूप से घायल हो गए, इस घटना के बाद आसपास के लोगों ने 108 एम्बुलेंस को जानकारी दिया। जानकारी लगते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घटनास्थल से अस्पताल तक पहुंचने के बीच ही दो मासूमों ने दम तोड़ दिया, घायलों का भानपुरी अस्पताल में प्राथमिक उपचार करके एक व्यक्ति को डिमरापाल अस्पताल भेजा गया था, जहाँ स्थिति खतरे से बाहर बताए जाने पर वे अपने घर वापस लौट गया है। इस घटना के बाद परिवार में मातम छा गया।


