बस्तर

दो बाईकों में भिड़ंत, 2 मौतें, 2 घायल
05-May-2023 12:25 PM
दो बाईकों में भिड़ंत, 2 मौतें, 2 घायल

शादी समारोह से लौटते हादसा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 5 मई।
कोतवाली थाना क्षेत्र के बोरपदर हाई स्कूल के सामने गुरुवार की रात 2 बाइक सवारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें सवार 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका उपचार मेकाज में चल रहा है।
 
मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली पुलिस ने बताया की कोलचूर निवासी नेहरू बघेल पिता बंशीराम कश्यप (28) अपने पिता बंशीराम को लेकर अपने बाइक पर कोसमी में हो रहे शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस अपने घर आ रहा था, वहीं बकावंड के किजोली गुड़ापारा निवासी राजेंद्र कश्यप (18) अपने साथी रामधर कश्यप के साथ टिकरालोहगा के शासकीय चावल गोदाम से अपने घर जा रहा था की अचानक बोरपदर हाई स्कूल के सामने दोनों की बाइक की टक्कर हो गई, जिसमें नेहरू व राजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं साथ बैठे लोगों को भी गंभीर चोट आई, घायलों को बेहतर उपचार के लिए मेकाज लाया गया, जहां नेहरू व राजेंद्र की उपचार के दौरान मौत हो है, वही घायलों का उपचार चल रहा है, शुक्रवार को दोनों के शव का पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

 


अन्य पोस्ट