बस्तर

आईपीएस के साथ युवक कांग्रेसियों की झूमाझटकी
03-May-2023 10:00 PM
आईपीएस के साथ युवक कांग्रेसियों की झूमाझटकी

कार्यकर्ता पहुंचे एसपी ऑफिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर,   3 मई।
सिटी कोतवाली थाने में मंगलवार की दोपहर युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं और प्रशिक्षु आईपीएस के बीच झूमाझटकी की खबरें सामनेआई है। इसके बाद कोतवाली थाने और फिर एसपी ऑफिस के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा और नारेबाजी किया।  

बताया जा रहा है कि कुछ युकां कार्यकर्ता कोतवाली किसी काम से गये थे। इसके बाद यहां इनका विवाद प्रशिक्षु आईपीएस विकास कुमार से हो गया। विवाद की जानकारी मिलने के बाद कुछ कांग्रेस नेता थाने पहुंचे तो मामला गहरा गया और बात मारपीट-झूमाझटकी तक पहुंच गई। 

थाने में कार्यकताओं के साथ झूमाझटकी और मारपीट की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता थाने पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे। इसके बाद विवाद बढ़ा और कार्यकर्ता एसपी ऑफिस पहुंच गए। इसी बीच शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा, विधायक रेखचंद जैन भी एसपी ऑफिस पहुंच गए। एसपी दफ्तर के बाहर कार्यकर्ताओ का जमावड़ा लगा रहा।


अन्य पोस्ट