बस्तर
गांजा संग केरल का आरोपी बंदी
30-Apr-2023 8:57 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जगदलपुर, 30 अप्रैल। अवैध रूप से गांजा परिवहन करने वाले केरल के एक आरोपी को नगरनार पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि ओडिशा से जगदलपुर की ओर आ रही वाहन में एक संदिग्ध व्यक्ति बैठा है जो अपने पास रखे बैग में अवैध रूप से गांजा परिवहन कर रहा है।
नगरनार थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम तत्काल धनपुञी फारेस्ट नाका में घेराबंदी कर मुखबिर के बताए अनुसार सवारी वाहन को रोककर चेक किया गया, जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति बैठा मिला।
नाम पता पूछने पर प्रारंभिक तौर पर पुलिस को गुमराह करता रहा। बारीकी से पूछताछ करने पर अपना नाम अधम शेख (33)निवासी केरल बताया। उसके पास रखे बैग को चेक करने पर आरोपी के कब्जे से 21 किलो गांजा कुल कीमती 2,10,000 रुपए को जब्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


