बस्तर

प्रेमिका ने दूल्हा-दुल्हन पर फेंका था एसिड, गिरफ्तार
24-Apr-2023 8:57 PM
प्रेमिका ने दूल्हा-दुल्हन पर फेंका था एसिड,  गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 24 अप्रैल।
  बस्तर जिले के भानपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम छोटे आमाबाल में 19 अप्रैल की रात शादी समारोह में हुए एसिड हमले की आरोपी दूल्हे की प्रेमिका निकली। प्रेम में धोखा मिलने से  नाराज होकर बदला लेने के लिए युवती ने प्रेमी पर एसिड डाला था।

ज्ञात हो कि 19 अप्रैल की रात  छोटे आमाबाल गांव में विवाह कार्यक्रम के दौरान बिजली गुल हो गई थी और करीब पौने सात बजे जब दिये और मोबाइल के टॉर्च की रौशनी में विवाह कार्यक्रम चल रहा था, तब अचानक किसी ने पान मसाला के डब्बे से दूल्हा-दुल्हन के ऊपर एसिड फेंक दिया था। 

दूल्हा सुधापाल निवासी डमरु बघेल (23 वर्ष) व दुल्हन समेत  करीब दर्जन भर लोग घायल हो गए थे।  पुलिस ने बताया कि आरोपी युवती को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।


अन्य पोस्ट