बस्तर

ट्रक-ट्रेलर में भिड़ंत, फंसे चालक को मुश्किल से निकाला
20-Apr-2023 1:43 PM
ट्रक-ट्रेलर में भिड़ंत, फंसे चालक को मुश्किल से निकाला

सडक़ जाम, परपा पुलिस ने  मार्ग किया चालू
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर,  20 अप्रैल।
परपा थाना क्षेत्र के अंर्तगत तोकापाल स्टेट बैंक के सामने बुधवार की शाम को एक तेज रफ्तार टेलर व ट्रक की आमने सामने भिड़ंत हो गई।

हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रेलर चालक स्टेयरिंग में ही फंस गया। घटना की जानकारी लगते ही परपा पुलिस मौके पर पहुंच चालक को बाहर निकाल उसे बेहतर उपचार के लिए मेकाज ले गए, जबकि जाम सडक़ को खुलवाने के साथ ही वाहनों को हटाने का प्रयास भी शुरू कर दिया गया।
 

पुलिस ने बताया कि बुधवार को रायपुर से ट्रक लोहा लेकर दंतेवाड़ा की ओर जा रहा था,  वहीं ट्रेलर चालक स्लेरी पाइप डिलमिली से छोडक़र वापस मारेंगा की ओर आ रहा था। इसी बीच तोकापाल स्टेट बैंक के पास दोनों वाहनों में भिड़ंत हो गई।
 

आसपास के लोगों का कहना था कि टेलर चालक तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए कई किलोमीटर से अन्य वाहनों को ठोकर मारने से बचता रहा और आखिरकार तोकापाल के पास सामने से आ रही ट्रक को अपने चपेट में ले लिया।

 टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेलर चालक स्टेयरिंग में ही फंस गया,  जिसे मौके पर पहुंची परपा पुलिस के द्वारा सुरक्षित निकाल कर मेकाज पहुंचाया। इलाज के दौरान चालक के द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने की बात भी सामने आई, वहीं ट्रक चालक को मामूली चोट आई है,  जिसे प्राथमिक उपचार किया गया है। दुर्घटना के बाद एनएच 63 कुछ देर के लिए जाम हो गया था, जिसे बाद में पुलिस के द्वारा  बहाल किया गया।

 


अन्य पोस्ट