बस्तर

यात्री बस - बाइक में भिड़ंत, युवक की मौत
14-Apr-2023 8:18 PM
यात्री बस - बाइक में भिड़ंत, युवक की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 14 अप्रैल।
शुक्रवार की सुबह दंतेवाड़ा जिले के गीदम थाना क्षेत्र के मनवा ढाबा के पासएक तेज रफ्तार यात्री बस व बाइक सवार के बीच भिड़ंत हो गई। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पुलिस ने आरोपी बस चालक को हिरासत में ले लिया है। यह पूरी घटना गीदम थाने से महज 6 किमी दूर हुई है।

 गीदम थाना प्रभारी सलीम खाखा ने बताया कि हारमपारा निवासी राकेश सोनवाने (30 वर्ष) जो आटो पार्ट्स की दुकान को संचालित करता था, सुबह अपनी मोटरसाइकिल में सवार होकर बीजापुर की ओर गया हुआ था, वहां से लौटने के दौरान मनवा ढाबा के पास जगदलपुर से बीजापुर की ओर जा रही एक तेज रफ्तार यात्री बस से टक्कर हो गई। टक्कर  इतनी जबरदस्त थी कि युवक बस के नीचे जा फंस गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

घटना के दौरान बस में करीब 25 के लगभग यात्री भी सवार थे, घटना सुबह करीब 11 बजे के लगभग हुई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बस चालक को हिरासत में लेते हुए शव को पीएम के लिए भेज दिया, वहीं घटना के बाद सडक़ पर फैले खून को भी साफ करने के साथ ही यात्रियों को दूसरी बस की मदद से बीजापुर भिजवाया गया है।


अन्य पोस्ट