बस्तर
भाजपा की स्थापना दिवस पर एर्राकोट शक्ति केंद्र में झंडा फहराया गया
06-Apr-2023 8:55 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 6 अप्रैल । तोकापाल ब्लॉक के अंतर्गत एर्राकोट शक्ति केंद्र के 6 पोलिंग बूथ नवागांव, पलवा, पदरगुड़ा, इरिकपाल, एर्राकोट, बड़े पाराकोट में भाजपा की स्थापना दिवस के अवसर पर झंडा फहरा कर बड़े उत्साह के साथ स्थापना दिवस मनाया गया।
एर्राकोट शक्ति केंद्र के प्रभारी रितेश दास जोशी, सह प्रभारी मेघनाथ सेठिया, जालंधर कश्यप, फागू, धनीराम कश्यप जेस्ट एवं श्रेष्ठ सभी कार्यकर्ता बढ़चढक़र कार्यक्रम में शामिल हुए। साथ ही संगठन मजबूत करने एवं भाजपा की स्थापना के शुरुआती सफर से आज तक भाजपा के नेतृत्व, सफलता, संगठन और पार्टी की जीत पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए अभी तैयारी में जुट जाने के लिए कहा गया। साथ ही बूथ स्तर तक ध्वजारोहण का कार्य आयोजित की जाएगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


