बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 5 अप्रैल। विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने सूदूरवर्ती वनांचल कोटमसर के बूढ़ीबुडीन माता गुड़ी का लोकार्पण किया। ग्रामीणों के साथ बैठकर भोजन ग्रहण किया। विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन एवं कांग्रेस अध्यक्ष बलराम मौर्य मांदर की थाप पर जम कर झूमे।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप आदिवासी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। माता गुड़ी हमारी आस्था का केंद्र है और हमारी सरकार इनके संरक्षण एवं संवर्धन के लिए लगातार कार्य कर रही है। बस्तर आदिवासी क्षेत्र विकास प्राधिकरण एवं जिला खनिज न्यास निधि के माध्यम से इस हेतु राशि आबंटित की जा रही है।
उन्होंने कहा कि केवल मेरे जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में ही 125 से अधिक माता गुडिय़ों के जीर्णोद्धार के लिए राशि आबंटित की गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में माता गुड़ी का विशेष महत्व है।
हर तीज त्यौहार के अलावा हर कार्य में हमारे ग्रामीण भाई माता गुड़ी में पूजा अर्चना करते हैं और यह हमारी आस्था का केंद्र है अत: इनके संरक्षण एवं संवर्धन की विशेष आवश्यकता थी।
उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में माता गुडिय़ों के जीर्णोद्धार के लिए कोई कार्य नहीं किया गया था, परंतु हमारी सरकार बनते ही अब तेजी से यह कार्य किया जा रहा है।
ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बलराम मौर्य ने कहा कि भाजपा के नेता केवल आदिवासी प्रेम का झूठा दिखावा करते हैं, पर हमारे प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में आज आदिवासी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ ग्रामीण जिलाध्यक्ष बलराम मौर्य, पुजारी देऊ बघेल, सरपंच बुधरू नाग, पुजारी फगनू, जनपद सदस्य तुलाराम,दीनमनी बेसरा, मनीष बघेल,सम्पत नाग,दामू नाग, मानसिंह ठाकुर, राजेंद्र त्रिपाठी, साहदेव,मुन्ना नाग,कमल राम,कमलू,मोहन,शंभू बेसरा, महेंद्र कश्यप,मंगला, नरसिंह यादव,भीमा बघेल,लैखन बघेल सोमधर बघेल,लखु यादव,सामू नाग, श्रीमती मारण बाई, सोमी, लंबो, कमलबती, चन्द्र बती, सोनधर, सुमन यादव,जयदेव नाग, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय, इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह, जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह भदौरिया समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


