बस्तर

मासूम की डूबने से मौत
04-Apr-2023 9:55 PM
मासूम की डूबने से मौत

जगदलपुर, 4 अप्रैल। कुछ मिनट पहले जिस बच्चे को गोद में उठाकर पिता ने प्यार करते हुए उसे अपने पत्नी के साथ इमली तोडऩे के लिए ले गया था, वही 2 वर्ष का मासूम बच्चा कुछ मिनट के बाद घर के बगल में रहने वाले पड़ोसी के घर में बने गड्डे में जाकर डूब गया, जहां उसकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी लगते ही गांव में मातम पसर गया। बोधघाट पुलिस मौके पर पहुंच शव को बाहर निकालते हुए पीएम के लिए मेकाज लाया गया, पूरी घटना करकापाल में मंगलवार सुबह घटित हुई है।

बोधघाट पुलिस ने बताया कि मंगलवार को करकापाल में रहने वाला रामनाथ नाग अपनी पत्नी शांति नाग के साथ ही अपने 2 वर्षीय बेटे किरण को लेकर घर के पास ही पेड़ पर चढक़र इमली तोड़ रहा था, पत्नी नीचे खड़े होकर गिरे इमली को एकत्रित करने में जुट गई, वहीं किरण खेलने के दौरान पड़ोसी सुरेश बघेल के घर बाड़ी में बने 8 फीट के गड्डे में जा गिरा। कुछ देर बाद परिजनों ने किरण को न देख उसे आवाज लगाई, जहां बच्चा न मिलने पर उसकी खोजबीन की गई। जब पड़ोसियों ने गड्डे में जाकर देखा तो बच्चे का शव पानी में तैरते हुए देखा गया, जब तक परिजन कुछ कर पाते, बच्चे की मौत हो चुकी थी।

बताया जा रहा है कि यह उनका पहला बच्चा था, पुलिस ने शव का पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया, वहीं इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है।


अन्य पोस्ट