बस्तर

ट्रांसफार्मर खराब, गांवों में 7 दिनों से बिजली गुल, सौंपा ज्ञापन
28-Mar-2023 8:36 PM
ट्रांसफार्मर खराब, गांवों में 7 दिनों से बिजली गुल, सौंपा ज्ञापन

भाजयुमो ने दी धरना-प्रदर्शन की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जगदलपुर, 28 मार्च।
भानपुरी क्षेत्र के आस-पास छोटे अलनार, गोंडियापाल, पखनाकोगेंरा, पाथरी, कुंगारपाल में विगत सात दिनों से ट्रांसफार्मर खराब होने से विद्युत आपूर्ति पूर्णत: प्रभावित है। लाईट नहीं होने से क्षेत्र के किसान और परीक्षार्थियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। 

युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजयुमो नेता खितेश मौर्य ने आज सहायक अभियंता भानपुरी को ज्ञापन सौंपा और गांवों में बिजली अवरोध की समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि बिजली नागरिक आपूर्ति प्राथमिक सेवाओं में आता है। यह वर्तमान समय में जनसामान्य की पहली आवश्यकता है। बिजली समस्या के शीघ्र निराकरण की  करते हुए पांच दिवस के अंदर सुधार नहीं होने पर जनहित में अधीक्षणयंत्री भानपुरी को  आंदोलन की चेतावनी दी है। 

साथ में जनपद सदस्य खुलेश्वर कश्यप, पूर्व सरपंच खगेश्वर कश्यप, रामप्रसाद मौर्य, लक्ष्मी सिन्हा, कमलेश दीवान, जागेश्वर कश्यप,अभिषेक राव, लखेश्वर बैध, संकर कश्यप सहित भाजयुमो नेता उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट