बस्तर
राम दरबार में स्थापना हुई प्रभु श्री राम की मूर्ति
23-Mar-2023 2:36 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जगदलपुर, 23 मार्च। सनातन धर्म महासभा द्वारा दंतेश्वरी मन्दिर के सामने निर्मित रामदरबार मन्दिर में प्रभु श्री राम जी, माता सीता जी, प्रभु लक्ष्मण जी, प्रभु श्री हनुमान जी की मूर्तियों की स्थापना पूरे विधि विधान से किया गया।
ज्ञात हो कि यह रामदरबार केवल चार मूर्ति में ही सीमित नहीं वरन यह सम्पूर्ण अयोध्या नगरी ही है, अर्थात श्री राम जी के समस्त परिवारिक सदस्य, सरयू एवं समस्त देवी देवताओं का आहवान एवं पूजन विधि विधान से किया गया। हर रोज सुबह 11 बजे व संध्या 7 बजे रामदरबार में पूजा के बाद आरती की जाएगी इसके अलावा प्रति दिन रामायण व कथावाचन किया जाएगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


