बस्तर

टंगिया से प्राणघातक वार, आरोपी गिरफ्तार
21-Mar-2023 8:55 PM
टंगिया से प्राणघातक वार, आरोपी गिरफ्तार

जगदलपुर, 21 मार्च। टंगिया से प्राणघातक वार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी रमाकांत शुक्ला (54) बालेंगा बड़ेपारा आज से करीब ढाई साल पहले ग्राम बोडऩपाल के पवन कुमार बघेल को जान पहचान व घरेलू संबंध हाने से नौ लाख तीस हजार रूपये उधारी दिया था, जिसका स्टाम्प पेपर में लिखा पढ़ी कराये थे।  गत 17 मार्च को पवन कुमार बघेल उधारी रकम वापस करूंगा, स्टाम्प लिखा पढ़ी व चेक लेकर घर बुलाया था।

प्रार्थी पवन बघेल के घर बोडऩपाल गया, जहाँ आरोपी पवन प्रार्थी को अपने घर अन्दर बिठाया और स्टाम्प और चेक मांगा। स्टाम्प व चेक को लाना भूल गया बोलने पर अचानक पवन ने टंगिया से प्राणघातक वार कर प्रार्थी के सिर में दो बार मारा, तब प्रार्थी तत्काल वहाँ से जान बचाकर भागा और इसी हालात में सीएचसी बस्तर इलाज के लिए गया। चौकी घोटिया थाना लोहण्डीगुडा में आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया।

एसडीओपी लोहण्डीगुड़ा पंकज ठाकुर के नेतृत्व में चौकी प्रभारी राकेश कुमार राठौर एवं चौकी घोटिया स्टॉफ की टीम गठित कर आरोपी पवन कुमार बघेल (32) की पतासाजी कर ग्राम बोडनपाल के पास घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपराध कबूल करने पर 19 मार्च को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।


अन्य पोस्ट