बस्तर

ओडिशा-छत्तीसगढ़ के अफसरों संग केंद्रीय राज्य मंत्री ने किया जोरानाला स्ट्रक्चर का निरीक्षण
11-Mar-2023 9:04 PM
ओडिशा-छत्तीसगढ़ के अफसरों संग केंद्रीय राज्य मंत्री ने किया जोरानाला स्ट्रक्चर का निरीक्षण

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 11 मार्च । केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री  विश्वेश्वर टूडु  बस्तर संभाग के तीन दिवसीय दौरे पर हैं, जिसकी जानकारी होने पर इंद्रावती बचाओ अभियान का प्रतिनिधि मंडल ने आज सर्किट हाउस में केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की ।

इंद्रावती अभियान की ओर से प्रतिवेदन  दिया गया, जिसमें ओडिशा से कम जल मिलने के कारण बस्तर में बढ़ रहे जल संकट का उल्लेख किया गया और अभियान के सदस्यों ने केंद्रीय मंत्री  के पिछली 12 जुलाई को बस्तर प्रवास के दौरान दिए गए ज्ञापन की ओर भी ध्यान आकृष्ट करवाया तथा केंद्र के हस्तक्षेप से इसे शीघ्र सुलझाने हेतु निवेदन किया।

इंद्रावती बचाओ अभियान के सदस्यों ने केंद्रीय मंत्री विश्वेश्वर टुडू से आग्रह किया कि वो स्वयं जोरानाला का निरीक्षण करें ताकि स्थिति की गम्भीरता से रुबरु हो सकें।  जिसके बाद जल शक्ति मंत्री  टुडू  दोनों राज्यों के अधिकारियों के साथ जोरानाला स्थल पहुंचे।

उनके साथ इंद्रावती बचाओ अभियान से किशोर पारख, दसरथ कश्यप,  संपत झा, विनोद सिंह, अनिल सामंत,  सुनील पांडे, राजेश भोजवानी, हरिवेणु  भी शामिल थे और जोरानाला स्ट्रक्चर  पर बड़ी मात्रा में रेत का जमाव जैसी समस्याओं से केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया जिसपर मंत्री  द्वारा जल्द से जल्द इस समस्या के समाधान का आश्वासन दिया गया ।


अन्य पोस्ट