बस्तर

बजट नहीं यह चुनावी काल्पनिक कहानी - संजय पाण्डेय
06-Mar-2023 9:40 PM
 बजट नहीं यह चुनावी काल्पनिक कहानी - संजय पाण्डेय

जगदलपुर, 6 मार्च। नेता प्रतिपक्ष नगरनिगम संजय पाण्डेय  जगदलपुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि छत्तीसगढ़ का बजट वास्तव में बजट नहीं यह चुनावी काल्पनिक कहानी है, जनता का पूरी तरह से विश्वास खो चुकी यह सरकार,जो वादे साढ़े चार साल में पूरे नहीं कर पाई अब वह बजट के बहाने जनता का विश्वास अर्जित करना चाहती है। स्व. बलिराम कश्यप मेडिकल कॉलेज की जो दुर्दशा इस सरकार ने कर रखी है ,पहले उसे ठीक करने बजट का प्रावधान करना था ,और  चार मेडिकल कॉलेज की कहानी बनाने से बाज़ आना चाहिए था, यह बजट सिफऱ् चुनाव पर आधारित है इससे आम जनता का कोई भी लाभ नहीं होने वाला है, आम जनता को झुनझुना पकड़वाने के बजाए भूपेश बघेल को उन कार्यों पर भी प्रकाश डालना था जो गत बजट में शामिल तो थे, पर आज तक पूर्ण नहीं हुए। 


अन्य पोस्ट