बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 6 मार्च। बस्तर जिला ग्रामीण एनएसयूआई अध्यक्ष नीलम कश्यप ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आज मुख्यमंत्री ने बजट में हमारी मांग को पूरा किया। पीएमटी छात्रावास में रहने वाले छात्रों को भोजन हेतु देय भत्ता में 700 से 1200 की बढ़त, आश्रम छात्रावास में रहने वाले छात्रों को शिष्यवृत्ति हेतु देय भत्ता में 1000 से 1500 की बढ़त, संभाग स्तरीय छात्रावासी छात्रों के सम्मेलन में सांसद दीपक बैज के नेतृत्व में छात्रों ने मुख्यमंत्री समक्ष में मांग रखी थी, जिससे खुश होकर बस्तर जिला मुख्यालय के समस्त छात्रावासी छात्र (पीएमटी कॉलेज छात्रावास, नेहरू छात्रावास, अनूसूचित जाति छात्रावास, पिछड़ा वर्ग छात्रावास जगदलपुर)के छात्रों के द्वारा गुलाल लगाकर एवं मिठाई बांटकर मुख्यमंत्री को आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से नीलम कश्यप ,सोनू कश्यप ,संपत मंडावी, हिमांशु कश्यप, मनीष कश्यप, कमलेश नाग, सुखदेव बघेल, मोहन बघेल, तलेश,पूर्वेंद्र बघेल, हर्ष, मनोज कुमार, बलराम , बसंत, दुजेंद्र, रोहित मांडवी, अनिल, संतोष, अविनाश सुरेंद्र, एवं छात्रावासी छात्र उपस्थित थे।


