बस्तर
24 घंटे में सभी आरोपी पकड़ाए, एक नाबालिग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 6 मार्च। बस्तर जिले के दरभा थाना क्षेत्र में युवती से सामूहिक बलात्कार मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में एक नाबालिग भी है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल ने बताया कि 4 मार्च को युवती परिजनों के साथ मेला देखने मावलीपदर गई हुई थी। रात करीब 11.30 बजे अपने मामा के लडक़े के साथ खाना खाने मेले से दूर स्कूल के पीछे गई हुई थी। खाना खाकर वापस आने के दौरान कुछ युवकों ने युवती व उसके मामा के लडक़े को डराने धमकाने लगे। युवक किसी तरह से जान बचाकर वहां से निकल गया। पीडि़ता भी उसके साथ जाने लगी, लेकिन युवकों द्वारा उसे जान से मारने की धमकी देकर उसे मौके से कुछ दूरी स्थित तालाब के पास ले जाकर बारी बारी से गैंगरेप किया।युवती की रिपोर्ट पर थाना दरभा में धारा 376, डी 366, 506, 34 भादवि का मामला दर्ज कर जांच में लिया गया।
एक विशेष टीम गठित कर आरोपियों को पकडऩे के लिए टीम बनाई गई। रिपोर्ट दर्ज होने के 12 घंटे के बाद पुलिस ने 5 आरोपी को पकड़ा, जिसमें से एक नाबालिग को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया। घटना में 2 आरोपी फरार थे, लेकिन टीम द्वारा उन्हें भी पकड़ लिया गया है।
पकड़े गए आरोपियों में दुलो पोडियामी (35 वर्ष), बुधराम महकाम (20 वर्ष), कुम्मा कवासी (25 वर्ष), आयतू महकामी (25 वर्ष), एक नाबालिग, हिडमो कश्यप (32 वर्ष) व दशरू कश्यप (38 वर्ष) सभी निवासी गुमडपाल थाना दरभा के हैं।


