बस्तर
नगरनार स्टील प्लांट की जमीन 33 करोड़ में एनएमडीसी को बेचने का आरोप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 5 मार्च। शनिवार को जगदलपुर शासकीय विश्राम गृह में जनता कांग्रेस (जे) के अध्यक्ष अमित जोगी ने प्रेसवार्ता कर कांग्रेस और बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए। अमित जोगी ने कहा कि वो आगामी चुनाव में पूरे 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और किसी सशक्त क्षेत्रीय दल से ही गठबंधन करेंगे।
अमित जोगी ने कहा कि कोरोना काल के बाद बस्तर में रोना काल शुरू हो गया है ,वास्तविक मुद्दों की जगह यहां धर्म की राजनीति शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस बस्तर के शांतिपूर्ण वातावरण में सांप्रदायिकता फैलाने का प्रयास कर रहे हैं. इस विषय में उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते कहा कि कांग्रेस खुद को सेक्युलर पार्टी कहती है परंतु वोटबैंक के लालच में कांग्रेस ने नारायणपुर की घटना पर कोई कार्रवाई नहीं की ।
उठाया लालपानी का मुद्दा
अमित जोगी ने बैलाडीला से निकलने वाले लाल पानी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि लाल पानी की समस्या दक्षिण बस्तर में वर्षों से बनी हुई है और सरकार इस समस्या को हल करने की बजाय इसमें भ्रष्टाचार कर रही है।
उन्होंने कहा कि लाल पानी की समस्या को हल करने के नाम पर बीजापुर के भैरमगढ़ ब्लॉक में प्रशासन ने 600 बोरवेल करने की बात कही थी, परंतु जब उक्त गावों के सरपंचों और अन्य लोगों ने जब भौतिक सत्यापन किया तो केवल 140 बोर वेलों होने की बात सामने आई इसमें भी अधिकांश बोरवेल केवल 50 से 130 फिट तक ही गहरे थे। अमित जोगी ने इसमें अधिकारियों और नेताओं द्वारा भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।
जनता कांग्रेस जे के अध्यक्ष ने आबकारी मंत्री कवासी लखमा के सदन में दिए बयान जिसमें उन्होंने प्रतिवर्ष 8 लाख आदिवासी मजदूरों का सीमावर्ती राज्यों जैसे तेलंगाना, महाराष्ट्र, केरल और तमिलनाडु में काम की तलाश पलायन की बात कही थी का उल्लेख करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री यहां रोजगार के दावे करते हैं और जमीनी सच्चाई ये है कि प्रतिवर्ष इतनी बड़ी संख्या में पलायन कर रहे हैं ।
अमित जोगी ने नगरनार स्टील प्लांट के विनिवेश के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा था कि यदि केंद्र नगरनार स्टील प्लांट को 30 हजार करोड़ में बेचेगी मैं उसे खरीद लूंगा ,परंतु उसी समय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 3 किस्तों में मात्र 33 करोड़ रुपए में नगरनार स्टील प्लांट की ज़मीन को एनएमडीसी को बेच दिया।
अमित जोगी ने कहा कि नगरनार स्टील प्लांट की आधारशिला रखते समय स्व. अजीत जोगी ने ऐसी व्यवस्था की थी, जिसके तहत इस जमीन की मालिक बस्तर की जनता और छत्तीसगढ़ सरकार थी। चूंकि इस जमीन की वास्तविक मालिक छत्तीसगढ़ सरकार थी और यदि वो चाहती तो केंद्र सरकार किसी भी कीमत पर इस प्लांट का विनिवेश नहीं कर पाती।
मुख्यमंत्री पर नंदराज पर्वत को अडानी के हाथों में बेचे जाने का आरोप
जनता कांग्रेस जे के अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा कि बैलाडीला में जो प्रोजक्ट 13 है उसे स्थानीय आदिवासी नंदराज पर्वत कहते हैं, उसका स्वामित्व छत्तीसगढ़ सरकार के पास है और उसके कार्यकारी प्रबंधक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं हैं और उन्होंने उस पहाड़ को अडानी ग्रुप को बेच दिया, जिसकी वजह स्थानीय आदिवासियों ने आंदोलन शुरू कर दिया और पूर्व मुख्यमंत्री स्व.अजीत जोगी को व्हीलचेयर में होते हुए भी बैलाडीला आकर 9 दिनों तक विरोध प्रदर्शन करना पड़ा, जिसके बाद भूपेश सरकार ने अपना फैसला स्थगित कर दिया, परंतु आज तक रद्द नहीं किया है।
पोलावरम बांध पर सरकार को बताया नाकाम
अमित जोगी ने कहा कि पड़ोसी राज्यों ने छत्तीसगढ़ की सीमा पर 3-3 बड़े बांध बना दिए जिसमें पोलावरम और इंचमपल्ली के बांध की वजह से लगभग 1 लाख हेक्टेयर क्षेत्र डुबान में आ गया है परंतु सरकारों ने इस पर कुछ नहीं किया ,परंतु अब कम से कम उन लोगों को उचित मुआवजा तो दिलवाने का प्रयास करे जिनकी जमीनें बांध की वजह से डुबान में आ गई हैं।
इंद्रावती विकास प्राधिकरण पर कसा तंज
अमित जोगी ने इंद्रावती विकास प्राधिकरण पर तंज कसते हुए कहा कि इस संस्था को मुख्यमंत्री ने बना तो दिया है पंरतु आज तक कोई कार्य इंद्रावती के विकास किया किया नहीं गया है ,यदि हम इस संस्था के विरोध में कहीं प्रदर्शन करना चाहें तो एक कार्यालय तक पूरे प्रदेश में नहीं है।
उन्होंने कहा कि 1980 के ट्रीटी तहत इंद्रावती के विकास के लिए 800 से ज्यादा प्रोजेक्ट चलाने की बातें तय की गई थी परंतु आजतक इंद्रावती में एक भी प्रोजक्ट किसी सरकार ने शुरू नहीं किया जिसकी वजह से बस्तर के मध्य से गुजरने के बाद भी इससे केवल 1.67 त्न क्षेत्र ही सिंचित हो पा रहा है।
डीएमएफ(खनिज न्यास निधि) में राज्य का सबसे बड़े घोटाले का आरोप
अमित जोगी ने प्रेस वार्ता में कहा कि प्रदेश में कोयला घोटाले को लेकर ईडी छापेमारी कर रही है परंतु इस घोटालों में अमीरों का नुकसान हुआ है जबकि डीएमएफ मद जो कि गरीबों के लिए जो पैसा आता है उसमें नेताओं और अधिकारियों द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया गया है । अमित जोगी ने कहा कि ये घोटाला 50 हजार करोड़ से भी ज्यादा का है ।उन्होंने कहा कि प्रति वर्ष 25सौ करोड़ का भ्रष्ट्राचार किया गया है और इसकी जांच के लिए मैं ईडी से मांग करता हूं कि वो इस घोटाले की भी जांच करें।
आगामी चुनाव में किसी भी राष्ट्रीय दल से गठबंधन से इंकार
जनता कांग्रेस जे के अध्यक्ष अमित जोगी ने पूर्व में सीपीआई और बसपा जैसे गठबंधन से हुए नुकसान के बारे बताते हुए कहा कि पार्टी ने पूरे 90 सीटों पर चुनाव न लडऩे की वजह गठबंधन को बताया। उन्होंने कहा कि सीपीआई और बसपा की वजह से जनता कांग्रेस ने बस्तर सहित कई विधानसभाओं में प्रत्याशी नहीं खड़े किए और जिसका नुकसान जनता कांग्रेस को हुआ ।


