बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 5 मार्च। शहर में शराब की तस्करी करने वाले दो युवकों को बस्तर पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों द्वारा मध्यप्रदेश से गोवा ब्रांड का अंग्रेजी शराब बिक्री के लिए जगदलपुर शहर लाया गया था।
पुलिस के अनुसार4 मार्च को शहर में अवैध शराब तस्करी की सूचना मिली थी। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में टीम तैयार कर, कुदालगांव चौक एनएच-30 पर टीम द्वारा नाकाबंदी किया गया। जहां पर एक व्यक्ति नीला रंग के बाइक क्रमांक- सीजी 17 केबी 8887 वाहन के पीछे तीन बक्सा को पॉलीथिन ढककर रखा लाते मिला।
संदेहियों से नाम पता पूछताछ पर अपना नाम लुक्तेश्वर सिन्हा (27) जैबेल थाना करपावंड का बताया और अंग्रेजी शराब को दिगर राज्य से बिक्री करने जगदलपुर लाना बताया। जिसके पास में रखे बक्से को चेक करने पर 150 नग 27 बल्क लीटर मिला।
आरोपी लुक्तेश्वर सिन्हा जैबेल थाना करपावंड अपने साथी सुदरन मौर्य तुरपुरा गोमकापारा भानपुरी के साथ मिलकर पांच बक्सा अवैध शराब जुमला शराब 45 लीटर, जुमला कीमती 26250/-रूपये को कोण्डागांव के किसी व्यक्ति से जिनका नाम मालूम नहीं होना बताया और शेष दो बक्सा में पौवा गोवा विस्की शराब को सुदरन के घर भानपुरी में छिपाना स्वीकार किया। जिसे सुदरन से बरामद कर, आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।


