बस्तर

दो को मिली अनुकम्पा नियुक्ति
05-Mar-2023 3:49 PM
 दो को मिली अनुकम्पा नियुक्ति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 5 मार्च।
कलेक्टर  चंदन कुमार के मार्गदर्शन में आदिवासी विकास विभाग द्वारा जिला अन्तर्गत विभागीय शासकीय सेवकों के असामयिक मृत्यु होने के उपरांत आश्रित परिवार के सदस्यों को आकस्मिकता निधि स्थापना अन्तर्गत (कलेक्टर दर पर) भृत्य के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति दी गई । 

नयुक्ति पत्र का वितरण संयुक्त कलेक्टर व प्रभारी सहायक आयुक्त सुश्री आस्था राजपूत द्वारा किया गया। 

अनुकम्पा नियुक्ति में मोहन सिंग ठाकुर पिता स्व. भाव सिंह ठाकुर ग्राम-कुदालगांव (गुच्चागुड़ा पारा) पोस्ट कचनार तहसील बस्तर को बालक आश्रम केरागुड़ा विकासखंड बस्तर में अनुकम्पा नियुक्ति दी गई ।इसके अलावा श्रीमती रामदई नाग पत्नी स्व. मोहन सिंह नाग ग्राम-पोस्ट खोरखोसा (सोरागुड़ा) को कन्या आश्रम बनियागांव विकास खंड बस्तर में अनुकम्पा नियुक्ति दी गई ।

 


अन्य पोस्ट