बस्तर

कोड़ेनार में शांति समिति की बैठक
05-Mar-2023 3:05 PM
कोड़ेनार में शांति समिति की बैठक

बास्तानार, 5 मार्च।  कोड़ेनार थाना प्रभारी संतोष सिंह व बास्तानार तहसीलदार कैलाश पोयम के मार्गदर्शन में शांति समिति का बैठक का आयोजन किया गया।
बास्तानार ब्लॉक में दो थाना है, उसमें से मुख्य थाना कोड़ेनार आता है इस थाना क्षेत्र के अंतर्गत किसी प्रकार की विघ्न उत्पन्न न हो, उसके लिए इस संबंध में थाना प्रभारी संतोष सिंह ने शांति समिति का बैठक का आयोजन किया ताकि किसी प्रकार का होली उत्सव त्यौहार में किसी प्रकार का कोई विघ्न उत्पन्न न हो और इस प्रकार का कोई गलत वातावरण का स्थिति पैदा न हो। इसका ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के पंच सरपंच जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में यह बैठक रखा गया और सभी के सर्व सहमति से होली का उत्सव शांतिपूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया।
 


अन्य पोस्ट