बस्तर
12 लाख की सहायता मंजूर
04-Mar-2023 6:33 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जगदलपुर, 4 मार्च। प्राकृतिक आपदाओं-दुर्घटनाओं से पीडि़त 3 परिवारों को 12 लाख की आर्थिक सहायता राशि न्यायालय कलेक्टर द्वारा स्वीकृत की गई। टुहटीदेवड़ा निवासी बालमती की मृत्यु आग में जलने से भतीजा विद्याधर को, टिकरालोंहगा निवासी उर्मिला नागे की मृत्यु पानी में डूबने से पति श्री लखेश्वर नागे को और बस्तर निवासी वैभव सिंह राजपूत की मृत्यु पानी में डूबने से गोपाल सिंह राजपूत को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता दीगई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


