बस्तर

3 सवारी के साथ ही कान फोड़ू साइलेंसर पर जुर्माना
27-Feb-2023 9:27 PM
3 सवारी के साथ ही कान फोड़ू साइलेंसर पर जुर्माना

बुलेट की रफ्तार पर यातायात पुलिस की लगाम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 27 फरवरी।
बुलेट वाहनों में लगे कान फोड़ू साइलेंसर को निकालने के साथ ही, वाहनों में मनमाना नंबर लिखा कर घूमने वाले बाइक चालकों पर भी यातायात पुलिस ने कार्रवाई की,  वहीं वाहनों के पकड़े जाने की खबर मिलते ही शहर में हडक़ंप मच गया।

ज्ञात हो कि शहर में विगत कई दिनों से बुलेट चालकों द्वारा शहर में आतंक मचा रखे थे, जहां यातायात पुलिस के द्वारा सोमवार को इन युवकों के खिलाफ अलग-अलग चौक चौराहों में अभियान छेड़ दिया, जहां कुछ ही घंटो के अंतराल में पुलिस ने थाने के अंदर दर्जनों वाहनों को खड़ा कर दिया, जहां कई अपने चिर परिचित के साथ ही कईयों को लेकर वाहन छुड़ाने के लिए आ पहुंचे, लेकिन बिना चालान के वाहनों को नहीं छोड़ा गया।

यातायात पुलिस प्रभारी शिव शंकर गेंदले ने बताया कि शहर में कई दिनों से बुलेट चालकों के अलावा अन्य वाहन चालकों के द्वारा लगातार मनमानी पूर्वक वाहनों को दौड़ाया जा रहा था, जिसके बाद सोमवार को अलग-अलग टीम के द्वारा चौक चौराहों पर खड़े होकर कार्रवाई करना शुरू कर दिया गया। बुलेट वाहनों में लगे कान फोड़ू साइलेंसर को निकालने के साथ ही, वाहनों में मनमाना नंबर लिखा कर घूमने वाले बाइक चालकों पर भी कार्रवाई की गई।


अन्य पोस्ट