बस्तर

बाइक गड्ढे में, एक मौत, एक जख्मी
25-Feb-2023 9:34 PM
बाइक गड्ढे में, एक मौत, एक जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 25 फरवरी।
नगरनार के उलनार में रहने वाला युवक अपने मित्र के साथ शादी कार्यक्रम से लौटने के दौरान मोड़ के गड्डे में जा गिरा। जिससे बाइक के पीछे बैठे युवक की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त घायल हो गया। उसे बेहतर उपचार के लिए रायपुर भेज दिया गया।

बकावंड थाना प्रभारी ने बताया कि उलनार भालुगुड़ा पारा में रहने वाला जितेंद्र कश्यप (20 वर्ष) अपने दोस्त शिव के साथ मोहलई के एक घर में शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए हुए थे, वहां से रात करीब 12 बजे के लगभग घर जाने के निकले, रात को बकावंड जुनावनी के पास मोड़ में बाइक को मोडऩे के दौरान बाइक से नियंत्रण बिगड़ गया, जिससे गड्डे में जा गिरे।

इस हादसे में जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शिव घायल हो गया। घटना के दौरान अन्य युवक जो आ रहे थे, उन्होंने घायलों को निजी कार से मेकाज में लाकर भर्ती किया। युवक को मौत की खबर लगते ही परिजनों के साथ ही रिश्तेदारों का जमावाड़ा लगना शुरू हो गया, वहीं घायल शिव को बेहतर उपचार के लिए रायपुर भेज दिया गया।

बताया जा रहा है कि मृतक को उसके पिता की नौकरी मिली थी। मृतक युवक उलनार के एक स्कूल में चपरासी के पद काम कर रहा था।


अन्य पोस्ट