बस्तर
दिव्यांगों के लिए वृहद समाधान शिविर आयोजित
24-Feb-2023 9:40 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 24 फरवरी। समाज कल्याण विभाग द्वारा आज मिशन आत्मनिर्भर 2023 दिव्यांगजनों के लिए वृहद समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधित विद्यालय आड़ावाल में आयोजित शिविर में 21 प्रकार के दिव्यांगता का डॉक्टरों द्वारा परीक्षण किय गया।
शिविर में आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड एवं नये मतदाताओं के नाम जोडऩे की कार्यवाही की गई। समाज कल्याण विभाग के उप संचालक ने बताया कि कलेक्टर चंदन कुमार के मार्गदर्शन और समाज कल्याण विभाग के प्रयासों से अनेक हितग्राही लाभान्वित हुए हैं।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर हरेश मंडावी, संयुक्त कलेक्टर हितेश बघेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जगदलपुर नंदकुमार चौबे ने शिविर का अवलोकन किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


