बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 23 फरवरी। अवैध रूप से गांजा परिवहन करते ओडिशा के दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े। आरोपियों के कब्जे से करीब 31 किलो गांजा कीमती 310000 रु. जब्त किया गया।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि 21 फरवरी को दो व्यक्ति ग्राम आमागुड़ा चौक एनएच 63 मेन रोड के पास खड़े है जो गांजा रखकर ओडिशा से जगदलपुर की ओर परिवहन करने बस का इंतजार कर रहे हैं। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम ग्राम आमागुड़ा चौक एनएच 63 मेन रोड के पास पहुंची एवं मुखबिर के बताये हुलिया के दो संदेहियों को पकड़ा।
पुलिस को अपना नाम गुरूबंधु (40) व मनधर समस्थ (45) दोनों निवासी चादली फिरन्जी गुड़ा ओडिशा बताये। आरोपियों के पास रखे जूट के बोरा को चेक करने पर 31 किलो गांजा किमती 310000/ रू.को बरामद किया गया। उक्त आरोपियो के विरूद्ध थाना नगरनार में एन.डी.पी.एस. एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है है।


