बस्तर

सेना अग्निवीर भर्ती रैली हेतु ऑनलाइन आवेदन 15 मार्च तक
21-Feb-2023 9:56 PM
सेना अग्निवीर भर्ती रैली हेतु ऑनलाइन आवेदन 15 मार्च तक

जगदलपुर, 21 फरवरी। सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के अनुसार अग्निवीरों की भर्ती के लिए आवेदन 15 मार्च तक आमंत्रित किए गए हैं।  भारतीय थल सेना की वेबसाइट  www.joinindianarmy.nic.  पर उपलब्ध है। अग्निवीर की भर्ती जनरल तकनीकी क्लर्क ट्रेडमेन दसवीं पास और ट्रेडमैन आठवीं पास के पदों के लिए जारी की गई है। सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया 16 फरवरी 2023 से 15 मार्च 2023 तक खुली रहेगी।

भारतीय थल सेना की वेबसाईट पर आवेदन करने के साथ ही अग्निवीर ऑनलाईन परीक्षा (सीसीई) के लिए आवेदकों को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के माध्यम से राशि 02 सौ पचास रुपये की  शुल्क भी जमा करना पड़ेगा। ऑनलाईन परीक्षा के लिए सेना ने एजुकेशन कंसलटेंट इंडिया लिमिटेड (ईडीसीआईएल) से अनुबंध किया है।


अन्य पोस्ट