बस्तर

नगरनार प्लांट से चोरी करते 2 कबाड़ी पकड़ाए
19-Feb-2023 9:42 PM
नगरनार प्लांट से चोरी करते 2 कबाड़ी पकड़ाए

 6 लाख का लोहे का सामान बरामद, आरोपी ठेकेदार और ड्राइवर फरार 
 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 19 फरवरी।
नगरनार प्लांट में कार्यरत सिक्योरिटी गार्ड की मिलीभगत से लोहे का सामान चोरी हो रहा था। प्लांट से चोरी करते 2 कबाड़ी पकड़े गए।  आरोपियों के कब्जे से 10.4 टन कीमती 6 लाख का लोहे का सामान बरामद किया गया। प्लांट में कार्यरत आरोपी ठेकेदार और ड्राइवर फरार है। जिसकी तलाश जारी है।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी एनएमडीसी नगरनार प्लांट के वरिष्ठ प्रबंधक आशीष कुमार दास ने थाना आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि एनएमडीसी प्लांट नगरनार अप आरएचएमएस  पैकेज नगरनार से लगभग 11 टन लोहे का सामान हाईवा टिप्पर क्रमांक सीजी-17- केएक्स-3976 से बिना अनुमति के मटेरियल गेट से निकाला गया है। सूचना पर थाना नगरनार में  379  भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

थाना प्रभारी जे.पी. गुप्ता के नेतृत्व में तत्काल एक टीम थाना से प्रार्थी के साथ घटनास्थल की ओर रवाना की गई। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद मुखबिर द्वारा बताए गए पते पर जहां लोहे का कुछ सामान डम्प किया हुआ है कि सूचना तस्दिकी पर तत्काल हमराह स्टाफ प्रार्थी तथा गवाहों को लेकर जगदलपुर गीदम रोड राजेंद्र नगर स्थित देव शरण कबाड़ी के गोदाम के पास गया, जहां कबाड़ी गोदाम के यार्ड में लोहे का चोरी गया सामान रखा हुआ मिला। जिसे तत्काल साथ गए प्रकरण के प्रार्थी से पहचान कराया गया।

प्रार्थी ने सामान को देखकर चोरी गए सामान का होना बताया। मौके पर पहचान कराने के बाद  संबंधित देव शरण कबाड़ी और मुंशी गोपी राम साहू के घर दबिश देकर दोनों को पकड़ा गया।

 बरामद किए गए सामान के संबंध में पूछताछ किया गया जो प्रारंभिक तौर पर पुलिस को गुमराह करते रहे। बारीकी से पूछताछ करने पर दोनों कबाडिय़ों ने बताया कि 16 फरवरी की शाम करीब 7 से 8 बजे ठेकेदार उमाकांत पोद्दार इसके दुकान पर आया और बोला कि एनएमडीसी नगरनार प्लांट के गार्ड से सेटिंग हो गया है और मैं अपने ट्रक में लोहे का सामान भर लिया हूं और उसे धर्म कांटा से तोलाकर पर्ची ले लिया हूं। इसके बाद दोनों कबाड़ी तथा ठेकेदार के बीच चोरी गए कुल 10.4 टन लोहे का 3800/- प्रति क्विंटल की दर से सौदा तय हुआ जिसका  कुल 3,97,100/- दिया गया है।

पैसा प्राप्त करने के बाद ठेकेदार अपने ड्राइवर के साथ गाड़ी को खाली कर वहां से चला गया। दोनों कबडिय़ों से पृथक- पृथक पूछताछ कर मेमोरेंडम कथन लिया गया है तथा उनके निशानदेही पर चोरी गए 10.4 टन लोहे का सामान कीमत 6 लाख रु. पकड़ा जिसे विधिवत जब्त किया गया।

दोनों आरोपियों को चोरी का सामान खरीदने तथा कब्जे में रखना पाए जाने से गिरफ्तार किया गया तथा  न्यायालय में पेश किया गया। प्रकरण में दोनों कबडिय़ों के बताए अनुसार एनएमडीसी नगरनार स्टील प्लांट में कार्यरत सिक्योरिटी गार्ड तथा अधिकारी कर्मचारियों से पूछताछ कर प्रकरण में संलिप्त लोगों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही  की जानी है।
  
संदिग्ध व्यक्तियों तथा सिक्योरिटी गार्ड से लगातार पूछताछ जारी है।  ठेकेदार उमाशंकर पोद्दार और वाहन चालक फरार है उनकी पता तलाश जारी है।


अन्य पोस्ट