बस्तर

शिव की पूजा-अर्चना, बस्तरवासियों के सुख-समृद्धि की कामना
19-Feb-2023 9:25 PM
शिव की पूजा-अर्चना, बस्तरवासियों के सुख-समृद्धि  की कामना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 19 फरवरी।
मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बस्तर जिला अध्यक्ष ने कहा कि भगवान शिव की पूजा अर्चना कर समस्त बस्तर वासियों के सुख-समृद्धि की कामना करते हुए श्रेष्ठ बस्तर के निर्माण हेतु आत्म बल प्रदाय करने की कामना की गई।

इस दौरान बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारियों के रूप में बाबा जमील ओम मरकाम आदि कार्यकर्ता एवं बहुतायत की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट