बस्तर
प्लास्टिक झोला में रखा था देशी पिस्टल व 3 कारतूस
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 19 फरवरी। बस्तर भानपुरी में रहने वाला युवक शनिवार को पिस्टल के साथ ही 3 गोली को बेचने के लिए आया हुआ था, लेकिन युवक अपने इरादे में सफल हो पाता, इससे पहले ही बोधघाट पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि रेल्वे क्रॉसिंग आड़ावाल कुरंदी जाने वाले मार्ग के पास एक युवक के द्वारा पिस्टल को बेचने आने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके के लिए रवाना हुई, जहां आरोपी राहुल तिवारी 24 वर्ष निवासी ग्राम चपका, थाना भानपुरी को पकड़ा गया।
बोधघाट पुलिस को सूचना मिली कि 18 फरवरी को पता चला कि एक व्यक्ति रंग गोरा काला रंग का जैकेट एवं सफेद रंग का टी-शर्ट तथा काला रंग का लोवर पहना है, अपने पास एक सफेद रंग का प्लास्टिक झोला के अंदर देशी पिस्टल और गोली रखा है तथा आड़ावाल रेल्वे क्रॉसिंग के आगे कुरंदी जाने वाले मार्ग में खड़ा है तथा पिस्टल व गोली को बेचने के लिये ग्राहक का इंतजार कर रहा है।
टीम के द्वारा आड़ावाल रेल्वे क्रॉसिंग जगदलपुर के पास एक संदिग्ध व्यक्ति की मुखबिर सूचना के अनुसार बताये हुलिया का मिलने पर उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिससे पूछताछ पर उसने अपना नाम राहुल तिवारी उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम चपका, थाना भानपुरी का निवासी होना बताया। उसके पास रखे सफेद रंग के प्लास्टिक झोला में एक नग देशी पिस्टल व 3 गोली मिला, जिसे मौके पर आरोपी से मिले देशी पिस्टल व 3 नग गोली को जप्त करते हुए गिरफ्तार कर कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया। पुलिस ने आरोपी के पास से1 नग देशी पिस्टल व तीन नग राउंड के साथ ही एक एंड्रायड मोबाईल कीमत लगभग 7.000/- रूपये जब्त किया गया।


