बस्तर

चित्रकोट में आज छत्तीसगढ़ी गीतों को प्रस्तुति देंगे नितिन दुबे
16-Feb-2023 7:01 PM
चित्रकोट में आज छत्तीसगढ़ी गीतों को प्रस्तुति देंगे नितिन दुबे

मां-पिता के गायन से प्रेरित होकर आए  

छत्तीसगढ़ी गीतों पर जमाया कब्जा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 16 फरवरी। छत्तीसगढ़ी गीतों को देश विदेश में पहचान दिलाने वाले सुप्रसिद्ध सुपरस्टार गायक, संगीतकार के अलावा अभिनेता के रूप में पहचाने जाने वाले नितिन दुबे गुरुवार को अपनी आवाज से बस्तर वासियों के दिल में अपनी अमिट छाप छोडऩे जगदलपुर के चित्रकोट में अपनी प्रस्तुति देने के लिए आए हुए है।
जहां बस्तर के लोग इनकी आवाज को सुनने के लिए बेताब है, वहीं 3 दिन पहले ही नितिन दुबे को रायपुर के मैग्नेटो मॉल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ रत्न अवार्ड के अलावा बेस्ट प्ले बैक सिंगर अवार्ड भी दिया गया है।

अपने बारे में बताते हुए नितिन दुबे ने बताया कि गायकी की दुनिया में वे अपनी मां से प्रेरित होकर आए, माता कालिन्दी दुबे जो  भजनों को गाती थीं, वहीं पिता परमहंस दुबे लोक संगीत गाते थे, घर में शुरू से ही संगीत के वातावरण में रहने के चलते संगीत की ओर रुझान बढ़ा, इसके अलावा गुरु स्व. गुलाब राम चौहान से शास्त्रीय संगीत 2 से 3 वर्ष तक सीखने का मौका मिला। संगीत को सीखने के बाद पहली प्रस्तुति 7 वर्ष की आयु में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्कूल में दिए, इस पर उन्हें प्रथम पुरस्कार भी दिया गया, इसके बाद क्लासिकल पुस्तकों का काफी अध्ययन किया गया, जिसके बाद बॉलीवुड सिंगर किशोर कुमार के गीतों को सुनने के बाद उन गीतों को गाया भी गया, छत्तीसगढ़ स्थापना के बाद पहला गाना आया, करीब 22 वर्षो से संगीत के साथ ही छत्तीसगढ़ी गीतों को गा रहे हैं, जिसका नतीजा यह रहा कि  छत्तीसगढ़ फि़ल्म एसोशिएशन के तरफ से आयोजित 13वाँ रँगझांझर सीने एवार्ड मैग्नेटो मॉल के पास प्रतिष्ठा हॉल रायपुर में 12 फरवरी को सम्पन्न हुआ, जिसमें छत्तीसगढ़ के जाने माने सुप्रसिद्ध सुपरस्टार गायक संगीतकार और अभिनेता नितिन दुबे को छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ी गीतों का मान देश विदेश में बढ़ाने के लिए ‘छत्तीसगढ़ रत्न’  एवार्ड से सम्मानित किया गया, साथ ही साथ नितिन दुबे को फि़ल्म कैटेगरी में ‘बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर’  का एवार्ड भी दिया गया। उन्हें फि़ल्म ‘मिस्टर मजनू’  के गीत ‘का तैं रूप निखारे चंदैनी’  गीत के लिए ये सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायक का एवार्ड दिया गया है।

यूट्यूब चैनल के माध्यम से ही 300 मिलियन से ज़्यादा व्यूवरशिप प्राप्त हो चुकी है

हाल ही में नितिन दुबे ने छत्तीसगढ़ में सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले छत्तीसगढ़ी गायक का रिकॉर्ड बनाया है उनके गीतों को सिर्फ उनके यूट्यूब चैनल के माध्यम से ही 300 मिलियन से ज़्यादा व्यूवरशिप प्राप्त हो चुकी है और यूट्यूब जियोग्राफिकल एनालिटिक्स के अनुसार उनके गीत यूनाईटेड स्टेट,सिंगापुर,ऑस्ट्रेलिया जैसे 18 से ज़्यादा देशों में देखे और सुने जाते हैं। छत्तीसगढ़ के गीतों को देश विदेश तक पहुंचाने और देश के अलग अलग राज्यों में 2500 से भी ज़्यादा मंचीय प्रस्तुति देने के लिए नितिन को ‘छत्तीसगढ़ रत्न’  सम्मान से सम्मानित किया गया है। ये सम्मान उन्हें रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय और छत्तीसगढ़ फि़ल्म एसोशिएशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल के हाथों प्राप्त हुआ। 

नितिन दुबे को एक ही दिन मिले दो बड़े एवार्ड
नितिन दुबे को उनके कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए और छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाने के लिए ‘छत्तीसगढ़ रत्न’ और छत्तीसगढ़ी फि़ल्म में सर्वश्रेष्ठ गायकी के लिए ‘बेस्ट प्ले बैक सिंगर एवार्ड’  ये दोनों सम्मान एक ही दिन प्राप्त हुआ। इस वर्ष नितिन को केलो धरोहर सम्मान भी मिल चुका है और नितिन को कला के क्षेत्र में कई बड़े एवार्ड प्राप्त हो चुके हैं,अब तक उन्हें मिलने वाले कुछ बड़े एवार्ड की लिस्ट इस प्रकार है-
छत्तीसगढ़ रत्न एवार्ड - 2023
बेस्ट प्ले बैक सिंगर एवार्ड- 2022
केलो धरोहर सम्मान- 2023
साई आराधना सम्मान- 2017
कला अनमोल रत्न- 2009
माटी रत्न- 2008 

नितिन ने सबको कहा धन्यवाद
‘छत्तीसगढ़ रत्न’  और ‘बेस्ट प्ले बैक सिंगर’  एक ही दिन दो एवार्ड प्राप्त करने पर नितिन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा - ये एवार्ड मुझे मेरे माता पिता और गुरुजनों के आशीर्वाद से प्राप्त हुआ है ,मैं आदरणीय योगेश अग्रवाल और उनकी पूरी रंगझांझर टीम,ज्यूरी मेंबर्स को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने मुझे इस काबिल समझा,साथ ही साथ प्रिय लखी सुंदरानी भैया को भी बहुत बहुत धन्यवाद जिन्होंने मुझे फि़ल्म मिस्टर मजनू में गायन और संगीत का मौका दिया,और सबसे बड़ा धन्यवाद मेरी जनता जनार्दन को जिन्होंने मुझे इस मकाम तक पहुंचाया।


अन्य पोस्ट