बस्तर

कैंची से मारकर किया घायल, दो दिन बाद गिरफ्तार
15-Feb-2023 8:48 PM
कैंची से मारकर किया घायल,  दो दिन बाद गिरफ्तार

जगदलपुर, 15 फरवरी। दो दिन पहले दोस्त से मिलने गए युवक द्वारा एक युवक को बे बोलना महंगा पड़ गया। आरोपी ने अपने पास रखे हथियार से उस पर हमला कर दिया, जिससे युवक को गंभीर चोट आई, जिसके बाद आरोपी फरार हो गया था। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

 मामले के बारे में जानकारी देते हुए बोधघाट थाना प्रभारी दिलबाग सिंह ने बताया कि प्रार्थी राजेश नाग (22 वर्ष) आकाशनगर थाना बोधघाट अपने दोस्त को देखने के लिए हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पार्क गया था। कॉलोनी के पार्क में बॉबी उर्फ मेहुल अपने दोस्त के साथ बैठा था। राजेश ने बॉबी से पूछा कि अबे मेरा दोस्त प्रज्वल को देखा क्या, इतने में बॉबी द्वारा राजेश से अबे किसको बोला कहते हुए अपने पास जेब में रखे धारदार हथियार से प्रार्थी पर जानलेवा हमला करते हुए दो-तीन बार वार किया, जिससे प्रार्थी के शरीर में कई जगह गंभीर चोट आई। राजेश की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया।

गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ पर बताया कि अपने निजी कारणों से पहले ही मानसिक तनाव में था, उसपर राजेश नाग द्वारा पार्क मे अबे कहकर पुकारने पर गुस्से में उसपर अपने जेब में रखे कैंची से वार कर दिया।


अन्य पोस्ट