बस्तर

बस्तर में उत्पन्न रोजगार, हमारा मौलिक अधिकार अभियान पहुंचा वार्डों में
12-Feb-2023 9:30 PM
बस्तर में उत्पन्न रोजगार, हमारा मौलिक अधिकार अभियान  पहुंचा वार्डों में

 28 को जनमुद्दों को लेकर करेंगे कलेक्टोरेट घेराव- नवनीत 
जगदलपुर, 12 फरवरी।
बस्तर बुनियादी समस्याओं को लेकर युवा नेता नवनीत चांद के नेतृत्व में बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा  व जनता कांग्रेस जे  बस्तर में उत्पन्न रोजगार हमारा अधिकार अभियान को लेकर जगदलपुर के सभी वार्डों में पहुंच रही है। 

इसी क्रम में जनता कांग्रेस एवं मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं की टीम अपने नेता नवनीत चांद के नेतृत्व में गुरु गुरु गोविंद सिंह एवं लोकमान्य तिलक वार्ड पहुंची। यहां लोगों ने नवनीत चांद सहित सभी का उत्साह पूर्वक स्वागत किया एवं रोजगार को लेकर जनता तक पहुंचने  के इस अभियान की तारीफ की। इस अवसर पर वार्डवासियों ने वार्ड के समस्याओं से मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस को परिचित कराया । वार्डों में पेयजल के साथ पेंशन ,पट्टा एवं निवास प्रकरण में विलंब की शिकायतें भी सामने आई जमीनी स्तर पर  विकास को लेकर निगम प्रशासन की उदासीनता साफ दिखी।

इस अवसर पर जनता जे जिला अध्यक्ष एवं मोर्चा के प्रमुख संयोजक नवनीत चांद ने कहा श्रेष्ठ बस्तर एवं विकास के लिये कुर्सी पर बैठने या तस्वीरे खिंचाने मात्र से कुछ नही होगा जमीन पर आकर काम करने होंगे मिलकर करने होंगे। 

उन्होंने कहा कि विभिन्न वार्डों में बस्तर के समस्यायों के निवारण और सुविधाओ की मांग को लेकर 28 फरवरी को  कलेक्ट्रेट घेराव के  किया जाएगा । इस दौरान किशन सरकार , ओम मरकाम माही सोनी  ने भी  जनता के साथ मिलकर सन्युक्त रूप से वार्ड और शहर के विकास के लिए लडऩे की बात कही । वार्डों में स्थानीय पार्षद,विभागीय जिमेदार अधिकारियों की जनकल्याण कारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर वादा खिलाफी का असर विकास सन्दर्भ में साफ दिखा । इस दौरान बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के पदाधिकारियों के रूप में ओम मरकाम किशन सरकार माही सोनी बबलू आदि कार्यकर्ता एवं बहुतायत की संख्या में वार्ड वासी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट