बस्तर

पतंग उड़ा रहा 12 साल का बालक छठवीं मंजिल से गिरा, मौत
25-Jan-2023 6:24 PM
पतंग उड़ा रहा 12 साल का बालक छठवीं मंजिल से गिरा, मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 25 जनवरी। मंगलवार दोपहर को शहर के लालबाग हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की छठवीं मंजिल में पतंग उड़ाने के दौरान 12 साल का बालक नीचे गिर गया। घटना में बालक गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे महारानी अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई।

 कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी जतिन सराफ (12 वर्ष) आत्मानंद स्कूल में कक्षा 6वीं का छात्र था। दोपहर को अपनी मां को बताया कि वह छत पर पतंग उडऩे के लिए जा रहा है। पतंग उड़ाने के दौरान अचानक बच्चे का बैलेंस बिगड़ गया और मंजिल से गिर गया, जहां जतिन को गंभीर चोट आई।

 आसपास के लोगों ने बच्चे को महारानी अस्पताल ले जाया गया, जहां बच्चे को गंभीर चोट लगने के कारण रक्त की भी जरूरत पड़ी। सामाजिक संगठन के लोगों ने रक्त की व्यवस्था भी की, लेकिन रक्त लगने से पहले ही उसकी मौत हो गई।


अन्य पोस्ट