बस्तर

घायल को लेने गए 108 के कर्मी से मारपीट, जुर्म दर्ज
17-Jan-2023 1:45 PM
घायल को लेने गए 108 के कर्मी से मारपीट, जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 17  जनवरी। बीती रात सडक़ हादसे में घायल को लेने के लिए गए 108 के ईएमटी के साथ घायल के परिजनों ने मारपीट की। घटना के दौरान एंबुलेंस के चालक ने बीच बचाव करने के बाद घायल को अस्पताल ले जाया गया, वहीं मारपीट के मामले को देखते हुए कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया।
 घायल ईएमटी जयसन कश्यप ने बताया कि सोमवार रात करीब 8.30 बजे के लगभग रायपुर से फोन आया कि आसना के आगे टियूसगुड़ा के पास एक सडक़ हादसा हुआ है, जिसमें घायलों को एंबुलेंस की जरूरत है। घटना की जानकारी मिलते ही वाहन के ड्राइवर इजराइल नाग को लेकर करीब 9 बजे के लगभग घटनास्थल पहुंचे।

घटनास्थल में घायल को दूसरे वाहन की मदद से महारानी अस्पताल ले जाया गया, जहां घायल के परिजन रघुवीर सिंह भंवर व उसके साथ एक अन्य युवक द्वारा 108 के ईएमटी को देरी  से आने की बात कहते हुए गाली गलौज करने लगा, जिसे मना करने पर रघुवीर सिंह के द्वारा मारपीट शुरू कर दिया।
वाहन चालक ने घायल को छुड़ाया और वहां से लेकर कोतवाली थाना पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई, जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294,323,34 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

 वहीं 108 के बस्तर संभाग से संभागीय प्रबंधक हेमराज सिंह ने बताया कि वाहन को पहुंचने में थोड़ा सा समय तो लगता है, लेकिन कर्मचारी के साथ मारपीट करना गलत है, मामले को लेकर उच्च अधिकारियों को सूचना दे दिया गया है, साथ ही आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की बात भी कही जा रही है।


अन्य पोस्ट