बस्तर

पत्नी से मिलने निकला युवक पुल से बाइक समेत गिरा, मौत
16-Jan-2023 4:29 PM
पत्नी से मिलने निकला युवक पुल से बाइक समेत गिरा, मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 16  जनवरी।
मारेगा के पास पुल के नीचे एक बाइक सवार की गिरने से मौत हो गई। हादसे की सूचना पर परपा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

पुलिस के अनुसार मृतक कलेपाल तेली मारेंगा निवासी सुरेंद्र बघेल (30 वर्ष) फैंसी आइटम को बेचने का काम करता था। सुरेंद्र का विवाह हारापुर निवासी युवती से हुआ था। उसके 2 बच्चे भी थे। रविवार की रात को अपनी मोटर साइकिल से पत्नी से मिलने के लिए जा रहा था कि रात के अंधेरे में रास्ता समझ नहीं आने के कारण पुल से नीचे औंधे मुंह गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

सुबह जब लोग पुल की ओर गए तब  घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद परिजनों के साथ ही पुलिस को सूचना दिया गया। मौके पर पुलिस टीम के साथ ही फारेंसिक की टीम भी आ पहुंची, जहां शव को पीएम के लिए लाया गया है।
 


अन्य पोस्ट