बस्तर

नवीन दायित्व के बाद भाजपा युवा मोर्चा पदाधिकारी ने लिया माँ दंतेश्वरी का आशीर्वाद
16-Jan-2023 3:15 PM
नवीन दायित्व के बाद भाजपा युवा मोर्चा पदाधिकारी ने लिया माँ दंतेश्वरी का आशीर्वाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 16 जनवरी।
भाजपा युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ की हाल ही में प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने अपनी टीम की घोषणा की है, जिसमें बस्तर जिला के दो युवकों को टीम में जगह मिली है।  लक्ष्मण झा को प्रदेश प्रशिक्षण सह प्रमुख और जयराम दास को प्रदेश मंत्री का दायित्व दिया गया है।

ज्ञात को की 11 जनवरी  को युवा मोर्चा की स्वागत बैठक आहुत हुई, जिसमें सभी को अपने जिम्मेदारी सौपी गई ।नवीन दायित्व के बाद युवा मोर्चा जिला बस्तर के द्वारा दोनों युवकों का स्वागत कर माँ दंतेश्वरी के आशीर्वाद साथ अपने कार्यकाल का प्रारंभ किया है। तत्पश्चात भाजपा कार्यालय जाकर भारत माता डॉ श्यामा प्रशाद मुखर्जी दीनदयाल जी के चित्रों पर माल्यार्पण किया।

नवीन दायित्व के पश्चात लक्षमण झा ने भाजपा प्रदेश नेतृत्व का नवीन जिम्मेदारी के लिए आभार व्यक्त करते हुए भाजपा के मूल मंत्र सबका साथ सबका विकाश सबका विश्वास सबका प्रयास के साथ प्रदेश के युवा तक पहुंच कर उनको  बेहतर शिक्षा, रोजगार, अवेध धर्मांतरण,राज्य सरकार की विफलताओं के खिलाफ  प्रदेश में आवाज उठाने की बात कही।

जयराम दास मानिकपुरी ने कहा कि युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नही देने के खिलाफ मोर्चा आंदोलन करेगी।
इस दौरान मुख्य रूप से संजय पांडे, सुरेश गुप्ता, अविनाश श्रीवास्तव, पंकज आचार्य,शशिनाथ पाठक,आशु आचार्य,रोहित खत्री ,रमन चौहान विकास पत्रो कृष्ण नारायण अमर झा गणेश नागवंशी बंटू पांडे वैभव पांड्य विनायक बेहरा चुम्मन पाण्डे,प्रदीप पाढ़ी सोम जोशी वेणु पाणिग्रही, उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट