बस्तर
मॉं दंतेश्वरी मंदिर के 133वां वर्ष पूर्ण होने पर 15 जनवरी को होगा महाभण्डारा
14-Jan-2023 6:09 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 14 जनवरी। बस्तर की अराध्य देवी मांई दंतेश्वरी के रियासत कालीन ऐतिहासिक मंदिर, जगदलपुर का 133 वां वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मां दंतेश्वरी के श्रद्वालुओं के द्वारा दंतेश्वरी मंदिर, जगदलपुर के सामने महाभण्डारा का आयोजन 15 जनवरी दिन रविवार मकर संक्राति के पावन अवसर पर आयोजित किया जायेगा।
टेम्पल कमेटी के सदस्य राजीव नारंग ने बताया कि मां दंतेश्वरी के शताब्दी वर्ष से इस आयोजन को अनवर किया जा रहा है। इसी कड़ी में मां दंतेश्वरी मंदिर, जगदलपुर के 133 वें वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर महाभण्डारा का आयोजन श्रद्वालुओं के माध्यम से प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 जनवरी मकर संक्राति के शुभ अवसर पर किया जावेगा। समस्त मां दंतेश्वरी के श्रद्वालु सपरिवार मां दंतेवश्री के महाभण्डारा में शामिल होकर कर पुण्यलाभ प्राप्त करें।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


