बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 13 जनवरी। यातायात सप्ताह के दूसरे दिन यातायात विभाग व आटो चालकों ने आम लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के साथ ही जागरूकता रैली निकली गई, जिसमें चौक चौराहों पर खड़े लोगों जागरूक किया गया।
जागरूकता रैली के संबंध में यातायात प्रभारी शिव शंकर गेंदले ने बताया कि शुक्रवार को यातायात जागरूकता संबंधी ऑटो चालकों की रैली निकाली गई, जिसमें 200 से अधिक ऑटो चालक शामिल होकर बढ़-चढक़र भाग लिए। शहर के विभिन्न मार्गों में जाकर लोगों को जागरूक करने के साथ ही उन्हें रफ्तार पूर्वक वाहन ना चलाने के साथ ही, ऑटो में क्षमता से अधिक सवारी को ना बिठाने व अन्य महत्वपूर्ण बातों को बताया गया।
33वां यातायात सडक़ सुरक्षा के तत्वावधान में स्कूली स्तर पर यातायात संबंधित चित्रकला कराया भी गया। साथ ही एनसीसी छात्रों द्वारा यातायात संबंधित जागरूकता अभियान भी चलाया गया। सडक़ सुरक्षा के तत्वावधान में आज बस्तर हाई स्कूल में यातायात संबंधित वीडियो प्रोजेक्टर माध्यम से दिखाया गया।


