बस्तर

हाईवे पर यात्री बस और ट्रक में भिड़ंत, चालक समेत 4 यात्री घायल
13-Jan-2023 10:05 PM
हाईवे पर यात्री बस और ट्रक में भिड़ंत, चालक समेत 4 यात्री घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 जगदलपुर, 13 जनवरी।
बीती रात बस्तर को हैदराबाद से जोडऩे वाली नेशनल हाईवे 30 केशलूर के मुरुमगुड़ा कॉलेज रोड में यात्री बस और धान से भरे ट्रक के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस सडक़ हादसे में ट्रक ड्राइवर और तीन यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से डिमरापाल अस्पताल पहुंचाया गया है।  बस में 2 दर्जन से अधिक यात्री सवार थे।

मिली जानकारी के अनुसार रात करीब 10 बजे जगदलपुर से यात्री बस हैदराबाद के लिए निकली हुई थी। इसी दौरान केशलूर के आगे कॉलेज चौक के पास राजधानी बस के ड्राइवर ने सुकमा की ओर से धान भरकर जगदलपुर की ओर जा रही ट्रक को टक्कर मार दी। इस सडक़ हादसे में 3 यात्री सहित ट्रक ड्राइवर घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें एक महिला यात्री गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें 108 की मदद से डिमरापाल अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां उनका इलाज जारी है।

इसके अलावा बस में सवारी कर रहे यात्रियों ने बताया कि हादसे के बाद बस ड्राइवर और कंडक्टर फरार हो चुके हैं। बस में 2 दर्जन से अधिक यात्री सवार थे।  इस घटना की जानकारी लगने के बाद परपा पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की वजह से यात्री बस बीच सडक़ पर फंसी हुई थी, जिन्हें क्रेन की मदद से परपा थाना पहुंचाया गया। इसके अलावा परपा पुलिस व बस मालिकों ने बस में सवार यात्रियों को हैदराबाद भेजने के लिए दूसरे गाड़ी की व्यवस्था की गई।

दरअसल, कुछ समय से बस्तर में यात्री बस से सडक़ हादसे बढ़ गए हैं। कुछ महीने पहले जगदलपुर शहर के नजदीक मेटवाड़ा के पास यात्री बस ने कार को जबरदस्त टक्कर मार दी थी। इस हादसे में बस्तर के 5 युवाओं की मौके पर मौत हो गयी थी। लगातार बस चालको की लापरवाही सामने आ रही है। 

इसके बावजूद भी इन पर कोई ठोस कार्यवाही देखने को नहीं मिल रही है। कुछ यात्रियों का कहना था कि वे अपनी जान जोखिम में डालकर बस में सवार कर रहे हैं।


अन्य पोस्ट