बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 13 जनवरी। गुरूवार को मिशन वात्सल्य के तहत किशोर न्याय बालकों की देखरेख, संरक्षण अधिनियम, पॉक्सो एक्ट, बाल संरक्षण, बाल अधिनियम एवं बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम विषय पर विकासखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति के सदस्यों का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन जनपद पंचायत सभाकक्ष में आयोजित किया गया। यहां जनपद पंचायत अध्यक्ष शिवलाल मंडावी, सदस्य सावित्री पांडेय, जनपद के समस्त परियोजना अधिकारी, महिला बाल विकास पंचायत विभाग मास्टर ट्रेनर गजेंद्र पटेल, सौरभ तिवारी, जयदीप नाथ, रीता चालकी, माधुरी उसेंडी मौजूद रहे।
प्रशिक्षण के दौरान अध्यक्ष शिवलाल मंडावी ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रतिभागियों को बाल संरक्षण के क्षेत्र में संवेदनशील होकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। जिला बाल संरक्षण अधिकारी नरेंद्र सोनी द्वारा मिशन वात्सल्य के संबंध मे विस्तृत जानकारी दी गई।
बाल कल्याण समिति सदस्य रीता चलकी द्वारा पॉक्सो एक्ट के प्रावधान को विस्तार से समझाया गया। सौरभ तिवारी के द्वारा बाल मनोविज्ञान एवं मोबाइल साइबर सुरक्षा व किशोर न्याय अधिनियम के संबंध मे जानकारी प्रदान की गई। जयदीप नाथ के द्वारा दत्तक ग्रहण पर विस्तार से चर्चा की गई। गजेंद्र पटेल के द्वारा बेहतर पालन पोषण एवं देखरेख तथा माधुरी उसेंडी द्वारा बालकों के विभिन्न प्रकार के शोषण के बारे मे बताया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे समस्त परियोजना अधिकारी, लेखापाल योगेश श्रीवास, सामाजिक कार्यकर्ता बरतींन नाग, हरिलाल मरकाम, स्वेता दीवान, समस्त सुपरवाइजर का विशेष सहयोग रहा।


